कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार निरंतर जारी हैं राहत सर्वे कार्य
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार निरंतर जारी हैं राहत सर्वे कार्य
अनुविभागीय अधिकारी श्री अक्षय तेम्रवाल ने विभिन्न ग्रामों में जाकर किया फसल, पशु, मकान क्षति का निरीक्षण
गुना -पिछले दिनों हुई अतिवर्षा के संबंध में राहत कार्य हेतु कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा विभिन्न अधिकारियों की तैनाती कर सर्वे कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। जारी निर्देशों के क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी राघोगढ़ श्री अक्षय तेम्रवाल द्वारा राघौगढ के विभिन्न बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर मकान, फसल, पशु क्षति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम जनकपुर में घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लिया। निरीक्षण कार्य के दौरान स्वास्थ्य एवं पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतों में आवश्यक दवाओं का छिड़काव कार्य कराया गया। इसके साथ ही ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से भी अवगत कराया गया। आज अनुविभागीय अधिकारी श्री तेम्रवाल द्वारा ताजपुरा, मंशाखेडी सहित आसपास के ग्रामों में जाकर खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी ली एवं राजस्व दल को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार डॉ उदय सिंह, बीएमओ राघोगढ़ लक्ष्मी कुमार, पीएचई टीम, पटवारी, कोटवार साथ रहे।





कोई टिप्पणी नहीं