Breaking News

जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर हुआ पौधरोपण

जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर हुआ पौधरोपण


गुना -जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में पौधरोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती ममता मीना, ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (आईएएस) श्री प्रथम कौशिक, पूर्व आईपीएस श्री रघुवीर सिंह मीना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रकाश बाई मीना, जनपद सी.ई.ओ. चांचौडा श्री राजेश शाक्य, श्री शुभम जैन तहसीलदार, सरपंच श्रीमती कृष्णा बाई मीना एवं जनपद सदस्यगण व ग्रामवासी एवं हितग्राही उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (आईएएस) श्री कौशिक द्वारा ग्राम में चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं