Breaking News

पोषण माह अंतर्गत आंगनबाडी़ केंद्रों में गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

पोषण माह अंतर्गत आंगनबाडी़ केंद्रों में गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में पोषण माह अंतर्गत जिले में विभिन्‍न गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन



गुना - पोषण माह अंतर्गत आज आंगनबाडी़ केन्‍द्रों में गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को आंगनबाडी़ केन्‍द्रों में आम‍ंत्रित कर पारंपरिक पूजन कर मंगल गीत गाये गये, गर्भवती महिलाओं को माला पहनाकर सम्‍मानित किया गया तथा उन्‍हें श्रीफल] चूडी] बिन्‍दी] सिंदूर] आदि सामग्री भेंट की गई। इस दौरान उन्‍हें नियमित रूप से आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोली खाने की सलाह दी गई। गर्भावस्‍था में पौष्टिक आहार लेने एवं नियमित स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराने हेतु समझाईश के साथ ही उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।



जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डीएस जादौन ने बताया कि कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के नेतृत्‍व में सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के दौरान पोषण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता हेतु रैली] नारे] लेखन] स्‍वस्‍थ बच्‍चा स्‍पर्धा] पौष्टिक भोजन थाली का प्रदर्शन] बाल भोज का आयोजन] मंगल दिवसों का आयोजन] पोषण मटका आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं