साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन रेलवे लाइन के पास कैन्ट, गुना में रखा गया
साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन रेलवे लाइन के पास कैन्ट, गुना में रखा गया
गुना -14।9।2022 को अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में अन्तरराष्ट्रीय साहित्य संस्था हिन्दी साहित्य भारती, मध्य भारत प्रान्त के संयोजन में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन श्रीपंचमुखी हनुमान जी मन्दिर रेलवे लाइन के पास कैन्ट, गुना में रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 श्री सियाराम दास जी महाराज महन्त पंचमुखी हनुमान मन्दिर ट्रस्ट गुना द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एस. के. राजोरिया, सेवानिवृत्त एसडीओ, सिचाई विभाग गुना व विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर गुप्ता अशोक नगर, डॉ रमा सिंह व श्री लखन शास्त्री गुना रहे। मुख्य वक्ता के रूप में दिनेश बिरथरे, अध्यक्ष मध्य भारत प्रान्त मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व राष्ट्रकवि श्री श्रीकृष्ण सरल जी के चित्र पर माल्यर्पण से हुआ। कार्यक्रम आयोजक दिनेश बिरथरे द्वारा अतिथियों का परिचय देकर स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम सिंह प्रेम द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना अशोक नगर से पधारे कवि श्री दूधनाथ मधुकर द्वारा प्रस्तुत की गई। गोष्ठी का प्रारम्भ कु शिवांगी बिरथरे द्वारा सरल जी की रचना "माँ मुझे सैनिक बना दो, चाहता रण भूमि को जाना मुझे बन्दूक ला दो" के गायन से हुआ, जिसे श्रोताओं द्वारा खूब सराहा गया व तालियाँ बजाकर बालिका का उत्साह वर्धन किया तत्पश्चात कवि श्री हरीश सोनी, श्रीदूधनाथ मधुकर, श्री सुधीर गुप्ता, श्री दिनेश बिरथरे, श्री प्रेम सिंह जी प्रेम, डॉ श्री अशोक गोयल, डॉ. रमा सिंह द्वारा कविता पाठ किये गए जिन्हें श्रोताओं द्वारा काफी सराहा गया।साथ ही हिन्दी भाषा के महत्व को समझाते हुए उसे समृद्ध बनाने व राष्ट्रभाषा बनाये जाने हेतु भी डॉ रमा सिंह, दिनेश बिरथरे व पं श्री लखन शास्त्री द्वारा वक्तव्य दिये गए। कार्यक्रम में भारतीय अस्मिता की पुनर्स्थापना हेतु हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाये जाने व भारत का अंग्रेजी नाम 'इंडिया' हटाये जाने के संकल्प पत्र भी भरे गये, साथ ही हिन्दी साहित्य भारती के विस्तार के क्रम में वरिष्ठ कवि डॉ श्री अशोक गोयल को जिला गुना, वरिष्ठ कवि श्री दूधनाथ मधुकर को जिला अशोक नगर का जिलाध्यक्ष नियुक्ति करने की घोषणा मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष श्री दिनेश बिरथरे द्वारा की गयी व शीघ्रता से कार्यकारिणी गठन पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम में पुजारी जी श्री हरिदास, श्री शिव नारायण बिरथरे एसडीओ सिचाई बिभाग, श्री मोहन सिंह रघुवंशी,श्री राम बाबू सिंह रघुवंशी,श्री जयराम सिंह विसेन सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी,श्री रघुवीर सिंह रघुवंशी,श्री सेवा राम रैकवार जिला योजना अधिकारी,श्रीमोहन कुमार शिक्षक, श्री ओमप्रकाश दुबे सेवानिवृत्त शिक्षक,श्री राजू कुशवाह आदि उपस्थित रहे।जिन्होंने अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।अन्त में हिन्दी के उत्थान हेतु हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजक दिनेश बिरथरे द्वारा आदरणीय महन्त जी, पुजारी जी सहित पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। लगातार बर्षा होने के उपरांत भी जप यज्ञ सभागार रात 22:30 बजे तक श्रोताओं से भरा रहा।
नगर संवाददाता-अभिनय मोरे





कोई टिप्पणी नहीं