खिदमतगारों ने मनाया आजादी का जश्न
खिदमतगारों ने मनाया आजादी का जश्न
कार्यालय में शान से फहराया तिरंगा, हर घर तिरंगा
गुना -जिले ही नहीं प्रदेश की सामाजिक संस्था ‘कौमी खिदमतगार सोसायटी’ भाईचारे, सर्वधर्म सम्भाव और देशभक्ति से वसीभूत होकर ईद, दीपावली, होली, गुरूनानक जयंती एवं क्रिसमस जैसै धार्मिक मिलन कार्यक्रमों के साथ देशप्रेम में ओतप्रोत होकर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व भी मनाती आ रही है।
आजादी की 75वीं सालगिरह यानी आजादी की अमृत महोत्सव के रूप में सोसायटी केे कार्यालय पर देश की आन,बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ 15 अगस्त को प्रातः 8ः45 बजे फहराया गया। तेज बारिश होने के बाद भी सोसायटी के पदाधिकारी इस ध्वजारोहण पर संस्था कार्यालय पर एकत्रित हुये। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खांन पठान ने पूरे सम्मान के साथ टोपी पहनकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके तुरंत बाद राष्ट्रीय गान सभी ने मिलकर गाया।
यह पहला मौका है जिसमें सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान पठान और जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल ने पहली बार सोसायटी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पूर्व सोसायटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय जे.के.पठान और जिला अध्यक्ष स्वर्गीय हाजी अब्दुल समद कुरैषी तिरंगा फहराया करते थे।
बाद में सोसायटी के उपस्थित पदाधिकारियों ने तिरंगे अपने हाथों में लेकर पंक्तिबद्ध रूप में लहराये और आजादी की 75वीं वर्षगांठ के रूप में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा का संदेश दिया। बाद में उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं