जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी आजादी की 75वीं वर्षगांठ
जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी आजादी की 75वीं वर्षगांठ
जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाल परेड मैदान में किया ध्वजारोहण,
प्रदेश की जनता को संबोधित मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन
गुना-जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाल परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। प्रदेश की जनता को संबोधित कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए उन्होंने बताया कि ''आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ । देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने की मंगलमय बेला में आज सबका रोम-रोम उत्साह, ऊर्जा, उल्लास और उमंग से भरा हुआ है।
''होते हैं बलिदान कई जब, देश खड़ा होता है।
अपने जीवन से भी बढ़कर, देश बड़ा होता है।
एक देश बातों से नहीं, बल्कि बलिदानों से बनता है। आज़ादी का ये अमृत हमें किसी से उपहार में नहीं मिला है। इसके लिए न जाने कितने भारतवासियों ने सीने पर गोली खायी थी, न जाने कितने सेनानियों ने देश की खातिर फाँसी के फंदे को चूमा था
''दिया माँगे बाती, बाती माँगे तेल।
सुराज लेबो अंगरेज, कतका देबे जेल ?
तिरंगा, भारत की आन बान शान का प्रतीक है। "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्रीजी के आह्वान पर पूरे देश में एक अभूतपूर्व माहौल बना है। मध्यप्रदेश की हर गली, हर घर, हर प्रतिष्ठान, हर मोहल्ला तिरंगामय होकर देशभक्ति के रंग में रंग गया है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश के वाचन उपरांत रंग-बिरंगे गुब्बारे मुक्त गगन में छोड़े। इस दौरान उन्होंने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों का शाल-श्रीफल के साथ सम्मान किया। मंत्री श्री तोमर ने परेड में उपस्थित सभीजनों का अभिवादन स्वीकार किया। आज कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्चपास्ट एवं पुरूस्कार वितरण सूची अनुसार अधिकारिक स्तर पर किये जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गयी।
आज लाल परेड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान लोकतंत्र सेनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी सिण्डोस्कर एवं श्रीमति सोनम जैन, सहायक संचालक एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी, स्कूलों के विधार्थी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं