Breaking News

सोनी समाज द्वारा विराट महाकुम्भ विवाह सम्मेलन सम्पन्न


सागर-सागर मध्य प्रदेश में सरस्वती मैरिज गार्डन में अखिल भारतीय सोनी परिचय समाज परिचय महाकुम्भ एवं विराट विवाह महोत्सव दिनांक 13-14 अप्रैल को बच्चे बच्चियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

दिनांक 15 अप्रैल को बच्चे बच्चियों का विवाह सम्मेलन में किया गया ।


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सर्व सोनी समाज के सहयोग से विराट महाकुम्भ सागर में सोनी समाज के अध्यक्ष एवं कार्यकताओं द्वारा अथक मेहनत एवं लगन का नतीजा है कि इतना विशाल कार्यक्रम सफल हो सका ।


अखिल भारतीय सोनी समाज विराट महाकुम्भ का आयोजन अयोध्यावासी सोनी समाज द्वारा किया गया । जिसमें करीबन 50-51 जोड़े विवाह बंधन में बंधे ।


तीन दिन कार्यकर्ताओं द्वारा 24 घंटे भोजन व्यवस्था, जल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सम्हाली । 

अखिल भारतीय सोनी परिचय समाज परिचय महाकुम्भ एवं विराट विवाह महोत्सव में चारों तरफ़ का करीबन एक लाख से ज्यादा सोनी इकठ्ठा हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं