Breaking News

आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया

स्‍वास्‍थ्‍य मेला में आयुष विभाग द्वारा शिविर लगाकर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से उपचार कर लोगों को प्रदान की गयीं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं



गुना -आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एवं कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार जिले के विभिन्‍न विकास खण्‍डों में विकास खण्‍ड स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन कर लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज गुना जिले के म्‍याना में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थी रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति द्वारा चिकित्‍सीय सेवाएं प्रदाय की गयी साथ ही विभाग द्वारा संचालित गतिविधियां- वैद्य आपके द्वार योजना, आयुष क्‍योर एप, हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर से प्रदाय की जाने वाली सुविधाएं, ग्रीष्म ऋतु में आहार-विहार के प्रति जागरूकता, योग क्रियाएं, मेडिटेशन, ओषधीय पौधे आदि की जानकारियों से लोगों को अवगत कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं