50 लाख रूपये कीमती शासकीय भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार 50 लाख रूपये कीमती शासकीय भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त
राजस्व, पुलिस दल की संयुक्त कार्यवाही
गुना - कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आकाश अमलकर के कुशल निर्देशन में आज ग्राम कस्बा गुना की शासकीय भूमि सर्वे कमांक. 656/1/1 में से रकबा 150 वर्गफीट हे0 में मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था।
उक्त किये गये अतिक्रमण को आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त किया गया। (सघन बसाहट होने के कारण) तथा वृत्त उमरी तहसील गुना की शासकीय भूमि सर्वे नं० 16/1/1/1 रकबा 15.740 हे0 में से 3.000 हे0 एवं एक कच्चा मकान जिसे मौके पर जमींदोज किया गया।
तहसीलदार तहसील गुना नगर श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने बताया कि ग्राम कस्बा गुना की शासकीय भूमि 656/1/1 में से रकबा 150 वर्गफीट हे0 में पक्का मकान बनाकर अतिक्रामक अक्का ऊर्फ संतोष कोरी पुत्र हरिचरण कोरी निवासी बूढे बालाजी गुना द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण के संबंध में कार्यालय तहसीलदार गुना में प्रकरण क्रमांक 0004अ68/2022-23 में आदेश दिनांक 20/04/22 से पारित किया गया, को आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तथा वृत ऊमरी के ग्राम झमझरा की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 16/1/1/1 रकबा 15.740 हे0 में से 3.000 हे0 एवं कच्चा मकान न्यायालय तहसीलदार वृत ऊमरी प्रकरण क्रमांक 0023/अ-68/22-23 दर्ज कर आदेश दिनांक 20 अप्रैल 2022 से पारित किया गया। जो आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को अतिक्रमण मुक्त किया गया। प्ररकण में विवेचना के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया है कि उक्त अतिक्रामक आपराधिक प्रवृत्ति के होकर विभिन्न धाराओं में वांछित अपराधी है।
अवैध अतिकमाकों एवं कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध आज की गयी कार्यवाही के दौरान तहसीलदार गुना नगर श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा, श्री मदनमोहन मालवीय थाना प्रभारी कोतवाली गुना, थाना प्रभारी केन्ट श्री विनोद कुमार छाबई, प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम कस्बा गुना एवं ग्राम इमझरा वृत उमरी की शासकीय भूमि एवं बने अवैध पक्के/ कच्चे मकानों को जमीदौंज कर अतिक्रमण से मुक्त किया गया।
उक्त अतिक्रमण भूमि एवं मकान का अनुमानित मूल्य लगभग पचास लाख रूपये है, जिसे आज कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण मुक्त किया गया।








कोई टिप्पणी नहीं