कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का किया जा रहा है आयोजन
म्याना स्वास्थ्य मेले में 1,598 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का किया जा रहा है आयोजन
गुना -आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत एवं कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार गुना जिले में 21 अप्रैल 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्याना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1598 विभिन्न रोगियों का अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मेले में 104 व्यक्तियों के हेल्थ आईडी कार्ड बनाए गए, 10 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। विभिन्न रोगों में स्त्री रोग से संबंधित 63 महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया, 40 बच्चों की जांच एवं उपचार, डायबिटीज ब्लड प्रेशर एवं हाइपरटेंशन के 91 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। मुख्य एवं दंत रोग के 14 व्यक्तियों की एवं नाक कान गले के 29 व्यक्तियों की जांच कर उपचार किया गया। इसके साथ ही 232 लोगों की अंधत्व निवारण के अंतर्गत जांच की गई एवं चश्मे वितरित किए गए। साथ ही विभिन्न प्रकार की 183 जांचें ब्लड की मरीजों की की गई। कुल 1254 मरीजों को मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा जांच कर उपचार किया गया। आयोजित शिविर में 5 व्यक्तियों द्वारा ब्लड डोनेशन भी किया गया।
इससे पहले स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में म्याना सरपंच श्री मुकेश जाटव, भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी श्री विकास जैन नखराली, पूर्व सरपंच श्री दामोदर शर्मा, सीएमएचओ डॉ राजकुमार ऋषिश्वर, डॉ एस जे वेक, श्रीमती नीरू शर्मा मंचासीन रहे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा समस्त काउंटरों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान काउंटर, हेल्थ आईडी, आरबीएसके, एनसीडी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, नाक, कान, गले की जांच, हड्डी रोग, अंधत्व जांच, टीबी जांच, कुष्ठ रोग जांच आदि स्टाल लगाकर रोगियों का परीक्षण किया गया। साथ ही टीकाकरण केंद्र भी बनाया गया जिसमें बच्चों का टीकाकरण हुआ। कोविड सैंपल भी लिए गए। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाये गए जिसके अंतर्गत रोगियों का 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज पूरे देश में किया जा सकेगा। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरण की गई।
स्वास्थ्य मेला में नायब तहसीलदार श्री उदय सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन सिंह कुशवाह, डॉ अनिल राजपूत डॉक्टर अनूप सोनी, श्री सत्येंद्र रघुवंशी जिला महामारी विज्ञानी, श्री अल्ताफ अली जिला समन्वयक, श्री अशोक सैनी जिला डाटा मैनेजर, श्री सत्येंद्र शर्मा जिला सीपीएचसी सलाहकार, श्री विनय शर्मा जिला वॉश कंसलटेंट एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं