अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना राजधर्म- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना राजधर्म- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश में अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्व चलती रहेगी सतत कार्यवाही- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये निर्देश
गुना -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना राजधर्म है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्व अब तक जो कार्यवाही हुई है उसकी मैं सराहना करता हूं। उन्होंने कहा है कि अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्व मध्यप्रदेश में सतत कार्यवाही होना चाहिए तथा अपराधियों एवं माफियाओं का डर नागरिकों के मन से निकलना चाहिए, नागरिकों का हौसला बढ़ना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरो, पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। गुना एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बी.के. माथुर, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार श्री निरंजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
अपराध कम करना हमारा लक्ष्य
उन्होंने कहा कि अपराध कम करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडों, बदमाशों, भू-माफियाओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही होना चाहिए और अपराधियों एवं गुंडों का डर लोंगों के दिल से निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश में सभी प्रकार के अपराध समाप्त करना है, अपराधियों एवं दुष्ट व्यक्तियों को दंड देना हमारा राजधर्म है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से जुडे़ सभी अधिकारी राजधर्म का पालन करते हुए अपराधियों, गुंडों एवं भू-माफियाओं के विरूद्व सख्त और निरंतर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अपराधियों एवं भू-माफियाओं से जो शासकीय भूमि मुक्त कराई गई है उसकी सूची बनाएं और उसका उपयोग जनहित में करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला गुना के आदतन अपराधी कश्मीरा जाट की 20 बीघा शासकीय भूमि एवं उस पर बना मकान अवैध अतिक्रमण से मुक्त किये जाने के मामले में टॉप 5 जिले में शामिल रहा। इसी प्रकार विमुक्त जातियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में गुना जिला टॉप 5 जिले में शामिल रहा। राशन खाद्यान्न की कालाबाजारी संबंधी अपराधों पर कार्यवाही में गुना जिला टॉप 5 जिले में दूसरे स्थान पर रहा। चलित खाद्य प्रयोगशाला की कार्यवाही में भी गुना जिला शीर्ष 5 जिले में शामिल रहा । अमृत सरोवर योजना अंतर्गत अब तक 100 अमृत सरोवर चिन्हित किये गये हैं, जिसमें गुना जिला शामिल है। कार्यपूर्णंता में भी गुना जिला उत्कृष्ट जिले में शामिल रहा। वन खण्डों में शामिल निजी भूमि हेतु वन व्यवस्थापन की कार्यवाही पूर्णं करने में गुना जिला शीर्ष स्थान पर रहा।
फर्जी चिटफंड कम्पनियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में फर्जी चिटफंड कम्पनियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें जो चिटफंड कम्पनियां लोंगो का पैसा लेकर भाग गई है, उनके विरूद्व भी सख्त कार्यवाही होना चाहिए। कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फेस में मुख्यमंत्री ने मिलावट से मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मिलावटी सामग्री बेचने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जनता की जिंदगी से किसी को खेलने न दें जनता की जिंदगी से खेलने वाले मिलावटखोंरो के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए।
सभी जिलों में विकास और जन कल्याण के काम होने चाहिए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में विकास और जन कल्याण के काम होने चाहिए, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन होना चाहिए और योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोंगों को मिलना चाहिए। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में चिन्हित अपराधों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिन्हित अपराधों में अपराधियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही हो और उन्हें दंड मिले इसके निरंतर प्रयास होने चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं