Breaking News

जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण का दिया जा रहा है प्रशिक्षण


गुना-जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री के0के0 खरे ने बताया कि शासन निर्देशानुसार पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी विषेषकर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी एवं महिलाएं दौड, लम्बी कूद, शॉटपुट आदि की सही तकनीक की जानकारी तथा अभ्यास हेतु सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करते पाते हैं, ऐसे अभ्यर्थियों की सहायता हेतु उन्हें दौड, लम्बी कूद, शॉटपुट आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिये जाने हेतु कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. की अध्यक्षता में दिनांक 05.04.2022 को पुलिस अधीक्षक गुना, जिला शिक्षा अधिकारी गुना, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना एवं खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला गुना के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय पर निम्नानुसार शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई – 

इस आशय के जारी आदेशानुसार प्रशिक्षण स्‍थल पुलिस लाईन लाल परेड ग्राउंड गुना में प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक श्री ओमप्रकाष शर्मा मो. 9926211865, श्री संजय सेंगर मो. 9827260151, श्री सुनील शर्मा मो. 9827214870, श्री देवेन्द्र शर्मा पटेरिया मो. 9425381082, शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. चांचौडा में प्रात: 7 बजे से 9 बजे श्री मनीष वर्मा मो. 9893823085, श्री मनोज सोपरा मो. 9584729764, श्री तौफीक खान मो.  8319752173, शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. / उत्‍कृष्‍ट विद्यालय आरोन में प्रात: 7 बजे से 9 बजे श्री रविन्द्र सिंह तोमर मो. 8770165319, श्री शिवराज सिंह भदोरिया मो. 9179787421, शासकीय उत्‍कृ‍ष्‍ट विद्यालय बमोरी में प्रात: 7 बजे से 9 बजे श्री कृष्‍णानंद भार्गव मो. 7898890670 तथा शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय राघौगढ में प्रात: 7 बजे से 9 बजेए श्री चन्द्रशेखर वर्मा मो. 7509475012, श्री अरविन्द साहू मो. 9893636352 की ड्यूटी लगायी गयी है।


जिले के  ऐसे अभ्यर्थी जो पुलिस विभाग की आरक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं वह संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से मोबाईल पर सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित स्थान एवं समय पर शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उक्त शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण खेल और युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं