रेलवे स्टेशन की प्याऊ बंद होने से यात्रियों को होना पड़ रहा परेशान
रेलवे स्टेशन की प्याऊ बंद होने से यात्रियों को होना पड़ रहा परेशान, रेलवे विभाग नहीं दे रहा ध्यान
पगारा-पगारा रेलवे स्टेशन की प्याऊ बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर संवाददाता ने जब पगारा स्टेशन की प्याऊ को बंद पड़ा हुआ देखा। और कोटा बीना मेमो ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी, तो ट्रेन के यात्री पानी की खाली बोतल हाथों में लेकर रेलवे स्टेशन पर इधर से उधर परेशान दिखे। और यात्रियों को प्याऊ बंद होने से प्यासा ही परेशान रहना पड़ा। रेलवे विभाग को इस समस्या को ध्यान देकर जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करना चाहिए। जिससे कि ट्रेन कि यात्रियों को परेशानी पैदा ना हो। और रेलवे स्टेशन पर चलित प्याऊ, वह भी समाजसेवियों द्वारा अभी तक चालू नहीं की गई। जिससे कि यात्री ट्रेन के परेशान ना हो।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं