आरोन के व्योपारी लामबंद, शराब की दुकान यथास्थान पहुंचाई जाएं
आरोन - आरोन के व्यापारियों ने शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि आरोन जवाहर मार्ग पर स्थित शराब की दुकान को तत्काल बंद कराया जाए। अगर सात दिन के भीतर शराब की दुकान दूसरी जगह शिफ्ट नहीं की गई, तो आरोन में चक्काजाम कर आंदोलन करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी ने व्यापारियों की मांग को सुनकर कहा कि वह जल्द ही दुकान को पुरानी जगह पर शिफ्ट कराएंगे। नगर परिषद आरोन के व्यापारियों ने पिछले दिनों तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को शराब की दुकान बंद कराने को लेकर ज्ञापन दिया था। शुक्रवार की दोपहर आरोन से दो वाहनों से व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर 30 मिनट तक जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। उसके बाद जिला आबकारी अधिकारी व्यापारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद कहा कि उनकी मांग है कि दुकान दूसरी जगह शिफ्ट होनी चाहिए। पिछले वर्ष जहां पर दुकान खुली थी, उसी स्थान पर दुकान शिफ्ट करने को लेकर वह ठेकेदार को निर्देशित करेंगे।व्यापारियों ने जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि जवाहर मार्ग पर देशी शराब की दुकान पर लोग खड़े होकर शराब पीते हैं। शराब की खाली बोतलों को वह घरों के आगे फेंककर चले जाते हैं। पास में ही स्कूल है, छात्राएं यहां से गुजरती हैं, तो शराबी अश्लील हरकत करते हैं। आएदिन शराबी व्यापारियों से विवाद भी करते हैं।जिले में इस वर्ष ग्वालियर के ठेकेदार को आरोन और विवेक कालोनी में दुकान का ठेका मिला था, लेकिन कहा यह जा रहा है कि पुराने ठेकेदार और नए शराब के ठेकेदार के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई चल रही है, जिसकी वजह से दुकानों को बंद कराने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है।




कोई टिप्पणी नहीं