रायल प्रेस क्लब के द्वारा राजधानी के श्रमजीवी पत्रकारों को निशुल्क धार्मिक यात्रा
भोपाल-रॉयल प्रेस क्लब के सभी साथियों के साथ आगामी धार्मिक यात्रा मां नर्मदा मैया की नगरी बरमान घाट और गौरी घाट जबलपुर में 16 और 17 तारीख को पंकज भदोरिया संस्थापक रॉयल प्रेस क्लब पत्रकार साथियों के लिए बडे ही गौरव का क्षण है, कि रायल प्रेस क्लब के द्वारा राजधानी के श्रमजीवी पत्रकारों को दूसरी बड़ी निशुल्क धार्मिक यात्रा नरसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल बरमान घाट, झोतेश्वर मंदिर, गोटेगांव में शिव प्रतिमा, व जबलपुर, के प्रसिद्ध भेडाघाट के दर्शन हेतू 16, 17 अप्रैल को लग्जरी गाड़ियों से लेकर जाया जा रहा है। यह पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई संगठन पत्रकार साथियों को इस तरह की धार्मिक यात्रा करा रहा है। यात्रा के बाद पेपर की कटिंग के साथ हम संगठन का नाम लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड सहित कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओँ में दर्ज कराने का प्रयास करें, ताकि रॉयल प्रेस क्लब और दूसरे संगठनों की कार्य पद्धिति के बारे में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में चल रहे ज्यादा से ज्यादा अन्य पत्रकार संगठनों को भी ज्ञात हो सकें। यात्रा पर जाने वाले पत्रकारों का नरसिंहपुर, गोटेगांव, जबलपुर के पत्रकार संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। यह भी अत्यंत गौरव का विषय है। हमारे प्रदेश के दूसरे जिलों के पत्रकार साथी हमारे आगमन पर स्वागत करने को आतुर है।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं