Breaking News

दुकानदार सिक्का लेने से कर रहे हैं मना, ग्राहक हो रहे हैं परेशान


गुना-आजकल कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से एक और दो के सिक्के लेने से मना किया जा रहा है। जिसके कारण कई ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है। और शासन द्वारा ऐसे कोई नियम भी नहीं है, कि सिक्के का प्रचलन बंद हो गया हो। कुछ जगह के दुकानदार सिक्का लेने से हमेशा आनाकानी और व्यवधान पैदा करते हैं। ऐसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। कुछ जगह जहां सिक्का लेने से दुकानदार करते हैं 

मना: बीजी रोड बायपास पर स्थित दुकानदार, जय स्तंभ चौराहे पर फूल विक्रेता, दूध डेयरी, ऐसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन को औचक निरीक्षण कर कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। जिससे कि शासन के नियमों की धज्जियां ना उड़े। क्योंकि भारतीय मुद्रा का यह एक प्रकार से दुकानदारों द्वारा मना कर कर भारतीय मुद्रा का अपमान भी है।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं