एलईडी लाइट खंबे कि नहीं जलने से आवागमन हो रहा है बाधित, नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान
मुंगावली- एलईडी लाइट खंबे कि नहीं जलने से आवागमन हो रहा है बाधित, नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान मिडिल स्कूल के पीछे वाले रास्ते पर, जो कि खड़िया पुरा से होकर कस्बारेंज तक जाता है। सूर्यादित्य मोरे ने नगर संवाददाता को बताया कि यहाँ पन्द्रह दिनों से खम्बे की (एलईडी लाईट) लाईट नहीं जल रहीं हैं। जबकि एक खम्बे पर ठीक है लेकिन दो खम्बे पर (मोरे साहब के घर के पास की भी है) नहीं जल रहीं हैं। जिससे मार्ग से निकलने वाले परेशान होते हैं। नगर परिषद को ध्यान देना चाहिये।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं