Breaking News

कांग्रेस ने कराया प्रशासन का ध्यान आकर्षित जनसमस्याओं की ओर


गुना नगर में निम्न बिन्दुओं में आम जन की समस्या लिखी है कृप्या कर उनको हल कराने का कष्ट करें।

01. प्रधान मंत्री आवास में गुना के काफी हितग्राहियो को अभी तक दूसरी एवं तीसरी किष्त नही मिली कृपया जल्द से जल्द किष्त डलवाने का कष्ट करें।

02. 4 साल पहले करीब 700 हितग्राहियों से नगर पालिका द्वारा 20,000/- रूप्ये लिये गये जिन्हे पत्रकार कॉलोनी में वन रहे प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत होने थे परन्तु आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई एवं वह लोग वहां रहना चाहते है परंतु कोई भी बैंक उन्हें ऋण नही दे रहा कृप्या कर इस समस्या का निधान करें।

03. पहले भी आपको इस बात से अवगत कराया था परन्तु आज दिनांक तक मुख्य बाजार लक्ष्मीगंज, सदर बाजार पर कोई भी महिला सुविधा केन्द्र नही है जिससे महिलाओ को काफी परेषानियों का सामना करना पडता है

04. गर्मी में लाल पानी की समस्या हर वार्डो में आने लगी है एवं इस साल मौसम विभाग के द्वारा ज्यादा गर्मी पडने का अंदेषा है तो गुना के लिए जल समस्या से निदान हेतु अगले 3 माह तक कि योजना से अवगत कराने का कष्ट करें।

05. सरकारी अस्पताल में भी पानी की कोई ठोस व्यवस्था नही है। यहां 2-3 वाटर कूलर लगवायें जाये जिससे मरीज एवं उनके परीजिनो को कोई परेषानी न हो।

06. नगर पालिका में चूकि प्रषासन बैठा है आम जन कि समस्या का निवारण नही हो पा रहा वहा जाकर आम गरीब व्यक्ति को संतुष्ट जनक जबाव नही मिलता इसलिए महोदय आप न.पा. के प्रभारी है इसलिए आपसे वहां हेल्प डेस्क लगावाने का निवेदन है जिससे आम गरीब जन को सही जानकारी प्राप्त हो सके।

07. बुजुर्गाे एवं विधवा पेंषन वालो को पिछले 3 माह से पेंषन नही आ रही, कुछ माह पहले सत्यापन किया गया था परंतु सही से न करने के कारण काफी बुजुर्गों की पेंषन रूक गई कृपया सत्यापन का कार्य फिर से प्रारंभ कराया जावे।

08. गर्मी में जल स्त्रोत भुजरिया तालाब, सिंघवासा, गुनिया एवं गोपालपुरा तालाब की योजना बनाई जावे जिससे जल की कमी न आवे।

09. गली में सडक पर घूमते हुए आवारा पषु एवं गाय कों कांजी हाउस में रखा जाये जिससे इतनी तेज गर्मी में गायो को पानी एवं चारा आसानी से मिल सके।

आवेदन देने में जिला अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय, ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश पाटनी, जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी, जिला प्रवक्ता शेखर वशिष्ठ, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मेंडिस चौहान, शरद शर्मा आदि मौजूद थे


निवेदक-गोपाल शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुना

           दीपेश पाटनीअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुना

कोई टिप्पणी नहीं