बीनागाँव के सभी परिवारों को मिली नल से जल की सौगात
कलेक्टर के निर्देशन पर श्री मुकुल भटनागर ईईपीएचई द्वारा की जा रही है कार्यवाही
गुना -ग्राम बीनागांव जिला मुख्यालय गुना से 67 किलोमीटर एवं विकास खण्ड मुख्यालय 6 किलोमीटर दूर स्थित है। ग्राम बीनागांव में 241 परिवार निवासरत है। ग्राम के पुराने कुआ वाले मोहल्ला में पूर्व से स्थापित नल जल योजना आंशिक रूप से क्रियाशील होने के बाद भी सभी 241 घरों को पानी नहीं मिल रहा था। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देश से जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड-गुना द्वारा रेट्रोफिटिंग योजना बनाई गयी आईएसए टीम द्वारा ग्राम में जन सभा, ग्राम सभा एवं ग्रामीणों की सहभागिता से PRAआयोजन किया गया और वेस लाईन सर्वे कर जल जीवन मिशन अंतर्गत योजना क्रियान्वित की गयी। जिससे ग्राम के सभी 241 घरों की ग्रामीण महिलाओं को पानी की समस्या से निजात मिली। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूल एवं आंगनबाड़ी में भी पेय जल व्यवस्था एवं टॉयलेट में भी पानी की व्यवस्था की गयी। स्कूल के सभी शिक्षक एवं बच्चे तथा ग्राम की सभी महिलाएं हर घर में नल से जल मिलने पर अति प्रसन्न हैं तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।



कोई टिप्पणी नहीं