बसंत पंचमी पर होंगे तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम
गुना। विराट हिन्दू उत्सव, चिंतन मंच, पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद द्वारा बसंत पर्वोत्सव के तहत अंचल में मां सरस्वती की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विराट हिन्दू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक 5 फरवरी को मां सरस्वती की जयंती पर धार्मिक केंद्रों पर मां सरस्वती के जन्मदिवस पर यज्ञ, गीता स्वाध्याय एवं बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रात: काल पीजी कॉलेज में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में पुष्पार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। दोपहर में चिंतन हाउस में मां वीणा पाणी पर केंद्र बौद्धिक वार्ता होगी। गीता स्वाध्याय एवं नि:शुल्क गीता एवं श्रेष्ठ साहित्य का वितरण किया जाएगा। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा श्रीमद् भगवद् गीता में बसंत ऋतु को भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी विभूति बताते हुए कहा कि 'ऋतुनां कुसमाकर: 'ऋतुओं में बसंत ऋतु हूं ।



कोई टिप्पणी नहीं