Breaking News

किचन गार्डनिंग कर ताजी सब्जियों से लाभ कमा रही हैं नवाचारक महिला कृषक श्रीमति उर्मिला कुशवाहा

सफलता की कहानी 

किचन गार्डनिंग कर ताजी सब्जियों से लाभ कमा रही हैं नवाचारक महिला कृषक श्रीमति उर्मिला कुशवाहा


गुना -श्रीमति उर्मिला कुशवाहा ग्राम आरोन जिला गुना की निवासी हैं। श्रीमति उर्मिला का गांव जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी. की दूरी पर स्थित हैं। इनके पास 4 बीघा जमीन हैं जो कि घर के पास ही है।  जिसमें वह गेहॅं एवं चना की फसल उगाते थे। एक दिन कृषि विभाग आत्मा के अधिकारियों द्वारा श्रीमति उर्मिला को किचन गार्डनिंग करने की सलाह दी एवं समझाया कि उनकी जमीन घर के पास ही है। जिसमें घर के व्यर्थ पानी का उपयोग कर सब्जियों एवं फलों का उत्पादन कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने श्रीमति उर्मिला को सब्जियों एवं फलों के बीज उपलब्ध कराये।


श्रीमति उर्मिला बताती है कि आज हमारे यहां वर्ष भर अलग-अलग मौसमों में सब्जियां उगायी जाती हैं। जिससे हम जो बाजार से सब्जियां खरीदते थे, वह नहीं खरीदनी पड़ती एवं हमें अपनी सब्जियां नजदीकी बाजार में बेचनें से अतिरिक्त आय वर्ष भर उपलब्ध होती रहती है। उन्होंने बताया कि आज हमारे यहां मिर्च, गोभी, गाजर, आलू आदि सब्जियां एवं साथ ही साथ आम, नींबू, कटहल, पपीता आदि फलदार पौंधे लगें हुए हैं। जिससे हमें ताजे फल एवं सब्जियां मिलती रहती हैं और हमें कृषि विभाग (आत्मा) द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता हैं। जिससे हम सफलतापूर्वक सब्जी उत्पादन कर रहे हैं एवं अतिरिक्त आय प्राप्त कर हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा हैं।


श्रीमति उर्मिला कुशवाह प्रसन्न होकर गुना जिले के सभी कृषक भाईयों एवं बहिनों को सलाह देती हैं कि वे अपने घर के आसपास किचन गार्ड़निंग अवष्य करें। जिससे अतिरिक्त आय के अलावा ताजी सब्जियां प्राप्त हो सके।



कोई टिप्पणी नहीं