Breaking News

शुद्ध जल सुरक्षित कल

 शुद्ध जल सुरक्षित कल

जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीणों को दी जल की शुद्धता की जानकारी 


गुना -जल जीवन मिशन अंतर्गत कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में लोक सवास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड गुना की सहयोगी संस्था आई.एस.ए. कल्पतरू विकास समिति गुना टीम द्वारा ग्राम बरखेड़ागिर्द में व्‍हीडब्‍लयूएससी सदस्य एवं आशा आंगनबाड़ी एसएचजी की महिलाओं को एफटीके द्वारा पीने के पानी की जाँच करना सिखाया गया। आईएसए श्री राजाराम धाकड़ (भिड़रा) ने प्रशिक्षण देते हुये बताया की इस फील्ड टेस्ट किट से कम समय में फिल्ड में किट के द्वारा बिना किसी परेशानी के जल का परीक्षण किया जा सकेगा। इस किट को इस तरह तैयार किया गया है जिससे कि साधारण शिक्षित व्यक्ति भी इसका प्रयोग कर पानी की शुद्धता का परिणाम प्राप्त कर सकता है। इस किट का उपयोग केवल जल परिक्षण हेतु किया जाता है। प्रशिक्षण लेने एवं प्रयोग विधि पुस्तिका को ध्यान से पढ़ने के बाद ही परिक्षण किया जाना चाहिये। एफटीके से पीएच टेस्ट, फ्री क्लोरीन, कुल कठोरता, क्लोराइड ,कुल आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड, टर्बीडिटी आदि आठ परिक्षण करके पानी कि शुद्धता की जाँच की जा सकती है। पानी स्‍त्रोत में ही अशुद्ध नहीं होता बल्कि घर में असुरक्षित भण्डारण के कारण भी होता है। इसलिये पानी को मटके में रखते समय जमींन से ऊँचे स्थान पर रखें और हमेशा मटके से पानी निकालने के लिये डंडी वाले लोटा (डंका) का उपयोग करना चाहिये। क्योंकि 80 प्रतिशत बिमारियों का कारण दूषित जल ही होता है

ग्राम बरखेडागिर्द में नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है जिसके सफल संचालन संधारण हेतु ग्रामीणों में जन जागरूकता के लिये जनसभा, ग्रामसभा, चोपाल, घर-घर भ्रमण के माध्यम से आइएसए टीम द्वारा कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस उद्देश्य से कि भविष्य में योजना का सफल संचालन संधारण हो और सरकार की हर घर नल से शुद्ध जल प्राप्ति का लक्ष्य पूरा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं