प्रधान जिला न्यायाधीश आज करेंगे पदभार ग्रहण
गुना -मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश से नवनियुक्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत दिनाँक 14 फरवरी 2022 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। 31अक्टूबर 2021 को तत्कालीन प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा के सेवानिवृत्त होने से गुना में प्रधान जिला न्यायाधीश का पद रिक्त था और प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश के रूप में विशेष न्यायाधीश श्री रवीन्द्र कुमार भद्रसेन द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश के कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा था।
उच्च न्यायालय द्वारा दिनाँक 29 जनवरी 2022 को जारी आदेश से सागर के विशेष न्यायाधीश रहे श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत को पदोन्नत कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुना के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री राजपूत 14 फरवरी 2022 को अपना पद ग्रहण करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं