Breaking News

राघौगढ़ में भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर


कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी


राघौगढ़ में भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर, शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण


गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ श्री अक्षय तेम्रवाल, एस.डी.ओ.पी. श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में भू-माफियाओं पर एवं अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। आज तहसीलदार राघौगढ श्री मोहित जैन, नायव तहसीलदार अनुकृति मिश्रा द्वारा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से तीन अलग-अलग प्रकरणों में लगभग 60 लाख रूपये कीमती 6 बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसीलदार श्री मोहित जैन द्वारा बताया गया कि ग्राम लाडपुरा तहसील राघौगढ में गोलू उर्फ शहवाज खान पुत्र निशार खान एवं निशार खान पुत्र इशाक खान निवासी ग्राम बेरखेडी तहसील राघौगढ का ग्राम लाडपुरा स्थित भूमि सर्वे कमांक 41/1 के भाग रकवा 0.209 हे0 शासकीय जमीन पर पोल्ट्री फार्म बनाकर अवैध कब्जा होना पाया गया था। इसी प्रकार हेतराम पुत्र अजमेरसिंह जाति गुर्जर निवासी ग्राम लाडपुरा द्वारा भी सर्वे क्रमांक 41/1 रकवा 0.627 हे0 (3 वीघा) भूमि पर कच्चा मकान बनाकर अतिक्रमण पाया गया। पुलिस थाना प्रभारी द्वारा भी अनावेदकों को आपराधिक प्रवृति का होना बताया था। तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी के प्रतिवेदन के अनुसार अनावेदकों पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होना सिद्ध पाया गया, जिस पर अनावेदकों को म0प्र0 भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के अन्तर्गत विधिवत् नोटिस जारी किया गया। अनावेदक वाद सूचना अनुपस्थित होने पर उन पर वैदखली कार्यवाही की गई एवं 10-10 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड अधिरोपित किया गया। 




कोई टिप्पणी नहीं