Breaking News

जिला चिकित्‍सालय गुना में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने किया पुरूस्‍कृत


गुना -स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में कार्यरत नर्सिंग आफीसर, वार्ड ब्‍वाय एवं सफाईकर्मियों को कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। समय सीमा बैठक के प्रारंभ में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ0 एचव्‍ही जैन द्वारा ''स्‍टार वर्कर आफ द मंथ'' के अंतर्गत माह सितंबर, नवंबर एवं दिसंबर 2021 में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्‍मानित किया गया। इस दौरान समय सीमा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा उनके सम्‍मान में तालियां बजाकर अधिकारी, कर्मचारियों का उत्‍साहवर्धन किया।

जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्‍टर द्वारा सम्‍मानित किया गया उनमें नर्सिंग आफीसर श्रीमति लीलावती गुप्‍ता, नर्सिंग आफीसर रश्मि शंकवार, नर्सिंग आफीसर नेहा उईके को स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए सम्‍मानित किया गया। इसी प्रकार वार्ड ब्‍वाय श्री भुवन मोदे, वार्ड ब्‍वाय श्री जगदीश लोधा, वार्ड ब्‍वाय श्री पूरन केवट तथा सफाईकर्मी श्री सतीश लोहट, श्री सनी तथा श्रीमति बबीता बाई का साफ-सफाई के लिए उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु सम्‍मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं