श्री हनुमान टेकरी मार्ग पर कालोनाईजरों द्वारा अवैध कालोनी निर्मित करने के संबंध में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गठित की जांच समिति
श्री हनुमान टेकरी मार्ग पर कालोनाईजरों द्वारा अवैध कालोनी निर्मित करने के संबंध में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गठित की जांच समिति
गठित समिति पांच दिवस में जांच कर अपना अभिमत प्रस्तुत करेगी
गुना -श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस आशय की शिकायत की गई है कि, श्री हनुमान टेकरी मार्ग पर कॉलोनाईजरों द्वारा अवैध कॉलोनियां काटकर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही है। जबकि मास्टर प्लान में टेकरी रोड 80 फिट दर्शाई गई है। कॉलोनाईजर द्वारा वहां ग्रीन लैड जमीन खरीदकर भू-खण्ड बेचे जा रहे है।
उक्त शिकायत के संबंध में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा अपने आदेश द्वारा चार सदस्यीय जाँच समिति गठित की गई है। गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश गुना, तहसीलदार (शहरी) तहसील गुना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद गुना है। गठित जांच समिति पांच दिवस में जांच कर अपना अभिमत प्रस्तुत करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं