Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार नियमित साफ-सफाई के बेहतर क्रियान्‍वयन हेतु विभिन्‍न अधिकारियों ने किया निरीक्षण


गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गुना नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्‍त वार्डो में स्‍वच्‍छ भारत मिशन अंतर्गत नियमित साफ-सफाई व्‍यवस्‍था के बेहतर क्रियान्‍वयन के लिए सतत् पर्यवेक्षण एवं भ्रमण की आवश्‍यकता को देखते हुए 13 अधिकारियों की तैनाती की है। विगत दिवस समय-सीमा बैठक में कलेक्‍टर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभिन्‍न अधिकारियों ने आज प्रात: विभिन्‍न वार्डो में जाकर साफ-सफाई व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया। 

साफ-सफाई व्‍यवस्‍थाक के लिए इन अधिकारियों की की गयी है तैनाती

कलेक्‍टर द्वारा साफ-सफाई व्‍यवस्‍था के लिए वार्ड वार विभिन्‍न अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इस कार्य हेतु जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह इस प्रकार हैं - श्री डी एस जादौन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मो. 9425110117 वार्ड क्रमांक 1,2,3 की व्‍यवस्‍था देखेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री चन्‍द्रशेखर सिसोदिया मो.  9893682083 वार्ड क्रमांक 4,5,6, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एस के जैन मो. 7898217766 वार्ड क्रमांक 7,8,9, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग श्री बीके मा‍थुर मो.  9425488748 वार्ड क्रमांक 10,11,12, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पी के श्रीवास्‍तव मो. 9826638912 वार्ड क्रमांक 13,14,15, कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग श्री व्‍ही के छारी मो. 9770450750 वार्ड क्रमांक 16,17,18, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग श्री राजेन्‍द्र कुमार जाटव मो. 9584099082 वार्ड क्रमांक 19,20,21, प्रबंधक हथकरघा श्री मिलिंद देशपाण्‍डे मो. 9977941409 वार्ड क्रमांक 22,23,24, उप संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण श्री ए के राजपूत मो. 7999305602 वार्ड क्रमांक 25,26,27, जिला अल्‍प बचत अधिकारी श्री नरेश बेन मो 9301248217 वार्ड क्रमांक 28,29,30, कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण मण्‍डल श्री पवन मरकाम मो 9926320408 वार्ड क्रमांक 31,32,33, प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी श्री अशोक चौहान मो 7697706835 वार्ड क्रमांक 34,35, जिला योजना अधिकारी श्री आर एस रैकवार मो 9669504386 वार्ड क्रमांक 36 एवं 37 की व्‍यवस्‍था देखेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं