जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं पर चर्चा
गुना -कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में पर्यटन के विकास के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., विधायक श्री गोपीलाल जाटव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बीके माथुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान सांसद डॉ.यादव ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढावा देने के लिए पर्यटन स्थलों पर कारगर कदम उठाये जायेगें। जिले की पुरा संपदा को सहेजने तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। उन्होंने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों पर निवेशक आकर्षित हो ऐसे प्रयास किये जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के रखरखाब एवं जीर्णोद्धार कार्यो के प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं। जिससे बजट उपलब्ध कराकर कार्य कराये जा सके। उन्होंने पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने की बात कही। सांसद डॉ यादव ने गुना में गोपीसागर डेम में वोटिंग की गतिविधियां संचालित कराये जाने की संभावनाओं पर बल दिया।
चर्चा के दौरान उपस्थितजनों ने अपने विचार रखें। इस दौरान सांसद डॉ यादव ने जिले के पर्यटन स्थलों का चिन्हांकन कर उन पर डॉक्यूमेंट्री बनाये जाने की बात कही। विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने बमोरी ब्लॉक में रामनगर टिकोरिया में सभी समाज के मंदिर स्थल पर ब्रिज बनाये जाने की बात रखी। श्री विकास दीक्षित ने फतेहगढ़ में पार्वती नदी पर क्रोकोडाइल तथा घडियाल की संख्या को देखते हुए सेंचुरी बनाने का प्रस्ताव रखा साथ ही चांचौड़ा में चम्पावती किला को हेरीटेज के रूम में विकसित करने की बात कही। इसी प्रकार समाजसेवी श्री राहुल जैन सहित अन्यजनों ने भी जिले में पर्यटन के संबंध में अपने-अपने विचार रखे।



कोई टिप्पणी नहीं