Breaking News

सफाई व्यवस्था न होने से वार्डवासी परेशान

गुना-आम आदमी पार्टी युवा अध्यक्ष विजय रजक ने जानकारी देते बताया कि वार्ड क्रमांक 5  एवं 6 के  रहवासी सफाई न होने से परेशान हो रहे हैं कोलूपुरा मरघट शाला पुलिया के पास खाली पड़े ग्राउंड में कचरा फेंकने के साथ-साथ लोग मरी हुई गायों तक को फेंक देते हैं उससे लोगों को बदबू के मारे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

इसकी शिकायत हमने वार्ड में कचरा गाड़ियां आती हैं उनको भी शिकायत कर चुके हैं और नगर पालिका को भी शिकायत कर चुके हैं ।

कोई कार्यवाही ना होने के बाद हमने 181 पर की शिकायत दर्ज कराई है और मीडिया के जरिए नगर पालिका को भी अवगत करा रहे हैं कि वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए सफाई की व्यवस्था की जाए।



कोई टिप्पणी नहीं