Breaking News

जिले का मुख्‍य समारोह लाल परेड ग्राउंड में, आकर्षक परेड, चलित झांकियां होंगे शामिल

 कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

जिले का मुख्‍य समारोह लाल परेड ग्राउंड में, आकर्षक परेड, चलित झांकियां होंगे शामिल

मुख्‍य समारोह में कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा


गुना -जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2022 हर्षोल्‍लास एवं गरिमामय रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। जिले का मुख्‍य समारोह स्‍थानीय लाल परेड ग्राउंड केन्‍ट गुना में होगा। गणतंत्र दिवस समारोह व्‍यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्‍न कराने कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जिले के विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍वों का निर्धारण कर समय सीमा में कार्य संपादित करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री संजीव केशव पाण्‍डे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री आरबी सिण्‍डोस्‍कर, उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री बीके माथुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्‍द्र सिंह, सीएसपी श्री आकाश अमलकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसौदिया सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

बैठक के आरंभ में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री आरबी सिण्‍डोस्‍कर द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों से उपस्थिजनों को अवगत कराया। कलेक्‍टर द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित रहने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन प्रातः 09:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया जावेगा। राष्ट्रीय ध्वज जिले के समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जावेगा। कलेक्‍टर द्वारा ध्वजारोहण में प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाने के निर्देश दिए गए। समारोह के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत शासन निर्देशों के कारण जिले के सभी संबंधित स्वतंत्रता संग्राम/लोकतंत्र सैनानियों को उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जावेगा। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये गणतंत्र दिवस समारोह हेतु सलामी परेड मार्च पास्ट केवल पुलिस/एस०ए०एफ०/होमगार्ड द्वारा किया जावेगा। परेड जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर नहीं होगी। परेड में एन०एस०एस०, स्काउट गाईड एवं शौर्यदल आदि कोविड-19 के मद्देनजर भाग नहीं लेगें।

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों सहित एएनएम, आशा कार्यकर्ता, कोटवार के नाम उनके उल्‍लेखनीय कार्य सहित प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए। समारोह के दौरान विकासीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने विभिन्‍न विभागों की झांकियों का संचालन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर शासकीय भवनों एवं राष्‍ट्रीय महत्‍व के स्‍मारकों पर रोशनी की जाएगी। गणतंत्र दिवस की संध्‍या पर भारत पर्व का आयोजन जिला पंचायत विश्राम भवन में किया जायेगा। 

कलेक्‍टर द्वारा बैठक में सभी तैयारियां सुनिश्चित रहने के निर्देश सर्वसंबंधित अधिकारियों को दिए गए। 



गणतंत्र दिवस शुष्‍क दिवस घोषित


कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार देशी एवं विदेशी मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णंत: रहेगा प्रतिबंधित

गुना -राज्‍य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा शासन निर्देशों के पालन में एवं मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 के अंतर्गत प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की समस्‍त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों (सी.एस.-2 एवं एफ.एल.-1) को बंद रखा जाना एवं जिले में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: बंद रखा जाना आदेशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं