Breaking News

गणतंत्र दिवस की संध्या पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मानस भवन में ‘’भारत पर्व’’ का हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मानस भवन में ‘’भारत पर्व’’ का हुआ आयोजन

कलाकारों ने देश भक्ति गीत, लोक नृत्य की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मोहा मन

जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी


गुना -राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 की संध्या पर ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ अंतर्गत लोकतंत्र के लोक उत्सव "भारत पर्व" का आयोजन मानस भवन में किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, श्री हरिसिंह यादव, अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्‍द्र सिंह, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री बीके माथुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डीएस जादौन, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसौदिया, प्राचार्य शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय श्री आसिफ खान सहित अन्‍य अधिकारीगण एवं दर्शकगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि द्वारा मॉ सरस्‍वती के चित्र पर दीप प्रज्‍जलन के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान सतीश भील ग्राम चैनपुरा तहसील राघौगढ़ के सांस्‍कृतिक लोकनृत्‍य दल द्वारा भगौरिया लोकनृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गयी। दल के सदस्‍यों में श्री कैरम सिंह, श्री वयस्‍ता सिंह, श्री कलम सिंह, श्री गुल सिंह, श्री शंकर सिंह, सुश्री रीना सिंह, सुश्री रविना सिंह, सुश्री बविता सिंह, सुश्री राधा सिंह, सुश्री परवीना सिंह, सुश्री शीलत सिंह द्वारा आकर्षक भगौरिया नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गयी। उक्‍त लोकनृत्‍य दीपावली, होली, बसंत मेले में उल्‍लास को दिखाते हुए किया जाता है। वहीं दल प्रमुख श्री महेश वंशकार राघौगढ द्वारा लोकगीतों की प्रस्‍तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मोतीदेव आर्केस्‍ट्रा द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्‍तुति दी गयी। कार्यक्रम में उत्कृष्‍ट विद्यालय के छात्र जगदीप सोनी द्वारा की बांसुरी वादन की सभी उपस्थितजनों ने प्रशंसा की। 

गणतंत्र दिवस की संध्या पर "आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ अंतर्गत आयोजित "भारत पर्व" कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका मुख्‍य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल भार्गव तथा मंच संचालन श्री आशीष टांटिया द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं