Breaking News

पतंजलि योग समिति ने स्वतंत्रता पार्क में मनाया गणतंत्र दिवस


गुना -गणतंत्र दिवस पर पतंजलि योग समिति ने स्वतंत्रता पार्क में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया इस मौके पर ध्वजारोहण पतंजलि योग समिति के संरक्षक हरि सिंह यादव द्वारा झंडा फहराया गया श्री यादव ने भारत के संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिला प्रभारी बाबूलाल यादव योग शिक्षक हरिओम राठौर तहसील प्रभारी राजेश श्रीवास्तव भानु तोमर निर्भयसिह रघुवंशी अजय जैन लीला श्रीवास्तव रीना जैन सहित अनेक साधक उपस्थित थे 

दिवस पर पतंजलि जिला युवा प्रभारी श्री महेश पाल के 23565 सूर्य नमस्कार  पूर्ण किए जाने पर उन्हें  ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जिला कलेक्टर फ्रेंड के नोबेल जिला पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा जी द्वारा  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया


महिला पतंजलि ने मनाया गणतंत्र दिवस ग्वाल धर्मशाला में फहराया ध्वज 

गुना -पतंजलि योग समिति ने ग्वाल धर्मशाला में योग शिक्षक रानी शर्मा के नेतृत्व में गणतंत्र समारोह आयोजित किया ग्वाल धर्मशाला में झंडा वंदन किया गया और साधको ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर जिला प्रभारी बाबूलाल यादव तहसील प्रभारी राजेश श्रीवास्तव महिला योग साधक, संध्या यादव, विजय यादव, अंजली यादव, सोनम यादव, बसंती यादव, पलक यादव, निधि यादव, मोनिका यादव सहित काफी संख्या में महिला साधक उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं