Breaking News

प्राचीन मेले भारतीय संस्कृति की पहचान- कैलाश मंथन


गुना। सप्त दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव के तहत मुहालपुर सिद्धेश्वर गुफाओं पर भव्य पूर्णाहूति के साथ भंडारा संपन्न हुआ। विराट हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक पुराविद कैलाश मंथन के मुताबिक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक लगने वाले मकर संक्रांति मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। मेले के समापन के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन कर भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण की। रविवार को 42 वें मेले के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में संत, महंत, साधुगण, श्रद्धालुओं ने श्रीअखंड रामायण एवं धाॢमक अनुष्ठानों की पूर्णाहूति की। मुहालपुर सिद्धेश्वर गुफा संस्थान के प्रवक्ता कैलाश मंथन ने बताया कि व्यवस्थाओं में ग्रामीणों एवं धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भंडारे में विशेष योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं