Breaking News

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने सामाजिक संगठनों के साथ की संगोष्‍ठी


कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने सामाजिक संगठनों के साथ की संगोष्‍ठी


समाज की इस पुनीत कार्य में अहम भूमिका – कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए.


गुना एकोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गणमान्‍य नागरिक, प्रबुद्धजन, सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने सुझाव एवं विचार रखे। कोरोना को लेकर सामाजिक संगठनों ने एकजुटता के साथ सहयोग करने का आश्‍वासन जिला प्रशासन को दिया। संगठनों ने अपने वकतव्‍य में कहा कि हमें पूर्व के कोरोना में भी बदहाल स्थिति भलीभांति याद है। जिसमें हमनें कई अपने लोगों को अपने बीच से खो दिया। अब हम ऐसा मौका दुबारा आने नही देंगे। संगोष्‍ठी के दौरान सामाजिक संगठनों ने कलस्‍टर बनाने का सुझाव तो किसी ने मोहल्‍ला समिति, किसी ने खुली जेल बनाने का। 

कलेक्‍टर ने संगोष्‍ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्‍यापक तैयारियां की गयी हैं। जिला प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान के तहत कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही करने वालों के विरूद्ध प्रतिदिन चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही वैक्‍सीनेशन का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि जिले में ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर की पर्याप्‍त उपलब्‍धता है। कलेक्‍टर ने कहा कि इस पुनीत कार्य में आप सभी की अहम भूमिका है। 

संगोष्‍ठी के दौरान गणमान्‍य नागरिक, प्रबुद्धजन, सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए धार्मिक स्‍थलों पर में अनावश्‍यक भीड़ कम करने, मास्‍क का अनिवार्य उपयोग करने के लिए जनजागरण करने की बात कही। संगोष्‍ठी के दौरान सभी उपस्थितजनों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने जिला प्रशासन के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलने का आश्‍वासन दिया। 

अंत में पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर कार्यवाही करते हुए तीसरी लहर का डटकर मुकाबला करने का संदेश दिया। जिसमें प्रशासन की सहभागिता पूर्णं रूप से रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं