Breaking News

हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने किया ध्‍वजारोहण एवं ली परेड की सलामी

विकास प्रदर्शित करती हुई निकली आकर्षक चलित झांकियां


गुना -जिले में 73वाँ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 हर्षोल्‍लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। स्‍थानीय लाल परेड ग्राउण्‍ड में आयोजित जिले के मुख्‍य समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला गुना श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी ली। आयोजित समारोह में मंत्री श्री तोमर ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया, सलामी गारद का निरीक्षण किया, हर्षोल्‍लास उमंग एवं उत्‍साह के प्रतीक रंगीन गुब्‍बारे मुक्‍त आकाश में छोडे़। समारोह में सशस्‍त्र बल द्वारा हर्ष फायर किया गया और विभिन्‍न विभागों द्वारा विकास को दर्शाती चलित झांकियां प्रदर्शित की गईं। इस अवसर पर परेड कमाण्‍डर सुबेदार श्री अविनाश उमरैया के नेतृत्‍व में विशेष सशस्‍त्र बल, पुलिस, जिला पुलिस बल की महिला विंग की प्‍लाटूनों ने अनुशासित आकर्षक मार्चपास्‍ट किया। 

समारोह के अंत में समारोह के मुख्‍य अतिथि मंत्री श्री तोमर ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभिन्‍न विभागों के शासकीय सेवकों, उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले व्‍यक्तियों, शिक्षा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। समारोह में अनुशासित एवं आकर्षक परेड के लिए श्री वीरेन्‍द्र सिंह के नेतृत्‍व में जिला पुलिस बल, श्री विष्‍णु सोनी के नेतृत्‍व में विशेष सशस्‍त्र बल तथा दीक्षा शर्मा के नेतृत्‍व में जिला पुलिस बल को सम्‍मानित किया गया। आकर्षक एवं चलित झाकियों के प्रदर्शन के लिए जल संसाधन विभाग को प्रथम, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को‍ द्वितीय तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को तृतीय पुरूस्‍कार से मंत्री श्री तोमर द्वारा नवाजा गया। पुलिस विभाग से श्री मदन मोहन मालवीय नगर निरीक्षक गुना कोतवाली, श्री अवनीत शर्मा नगर निरीक्षक राघौगढ, श्री उपेन्‍द्र यादव रक्षित निरीक्षक, श्री मसीह खान उप निरीक्षक, श्री विनोद छावई टीआई कैंट, श्री गोपाल सिंह चौहान उप निरीक्षक, श्री भूपेन्‍द्र सिंह सेंगर सहायक उप निरीक्षक, श्री संदीप सिंह निरीक्षक कुंभराज, श्री अरूण सिंह को उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पुरूस्‍कृत किया गया। 

 इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, विधायक गुना श्री गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा सहित गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में दर्शकगण मौजूद रहे। आयोजित समारोह का संचालन श्री आशीष टांटिया एवं आकाशवाणी की उद्घोषिका श्रीमति रेखा श्रीवास्‍तव ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं