Breaking News

आगरा में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए


आगरा (भाषा)- आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 602 नए मामले सामने आए।

जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 5,253 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 602 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी। इस दौरान 678 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए।

आगरा में इस समय कोरोना के 3,658 मरीज इलाजरत हैं। आगरा में अब तक 31,631 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 27,514 ठीक हो चुके हैं वहीं अब तक 458 मरीजों की मौत हुयी है।

कोरोना वायरस के 3730 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत जिस दिन कोरोना से संक्रमण की पुष्टि होती है, मरीजों को उस दिन से सात दिन तक घरों में पृथकवास में रहना है।

कोई टिप्पणी नहीं