Breaking News

प्लेसमेंट ड्राइव'' में 36 आवेदकों को मिला रोज़गार


गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. निर्देशन में म.प्र. शासन की मंशानुरूप आज 20 जनवरी 2022 को आईटीआई, गुना में सुजुकी मोटर्स, गुजरात का प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्‍त प्‍लेसमेंट ड्राइव में 75 बेरोजगारों ने अपना पंजीयन कराया।  प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित 70 आवेदकों ने परीक्षा एवं साक्षात्कार दिया। जिसमें 18 बेरोजगार युवकों को ऑफर लेटर दिये गये।  चयनित आवेदकों को 17800 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। 

उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में आईटीआई एवं रोज़गार कार्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर आई.टी.आई. प्राचार्य श्री नवीन रायकवार, जिला रोज़गार अधिकारी श्री बी.एस. मीना, प्लेसमेंट अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाठक, जे.ए.ए. श्री सलिल जैन एवं आई.टी.आई. का समस्त स्टाप विशेष रूप से उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं