Breaking News

जेसीआई गुना सेंट्रल ने 26 जनवरी पर 73 वे गणतंत्र दिवस हर्ष से मनाया


गुना-जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर, 73वें गणतंत्र दिवस को स्थानीय जेसी पार्क में हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी आशीष बंसल द्वारा की गई और साथ ही ध्वजारोहण किया गया । इस कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी गोविंद गोयल, जैसी प्रवीण अग्रवाल के साथ, जे सी विंग की अध्यक्षता जेसी लेडी पलक सिंगल, सचिव जेसी लेडी सरिता गोयल सहित जेसी किड्स भी मौजूद थे । इसी कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस 0 से 3 वर्ष की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें प्रथम गर्वित गर्ग, द्वितीय हितांशी जैन, तृतीय हितिका अग्रवाल रहे। बच्चों की डांस प्रतियोगिता में  4 से 8 वर्ष के  वर्ग के विजेता प्रथम उन्नति गर्ग, द्वितीय मिहिका अग्रवाल, तृतीय धाविक बंसल रहे। बच्चों की डांस प्रतियोगिता 9 से 12 वर्ष के विजेता प्रथम हितांशी जैन, द्वितीय दिशा अग्रवाल, तृतीय कृनिका अग्रवाल रहे।साथ ही, सभी प्रतियोगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गये। अंत में संस्था सचिव जैसी रवि अग्रवाल आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं