Breaking News

जिले में आज 12034 विद्यार्थियों का किया गया वैक्‍सीनेशन


गुना -आज दिनांक 5 जनवरी को 128 शासकीय विद्यालयों में 15-18 वर्ष के विद्यार्थियों के कोविड वैक्‍सीनेशन का दूसरा चरण पूर्ण हुआ। जिसमें आरोन विकासखंड में 1713, बमोरी में 1110, चाँचोडा में 2574, गुना में 3837 तथा राघोगढ़ में 2800 विद्यार्थियों का वैक्सिनेशन किया गया। ज़िले में कुल 12034 विद्यार्थियों का वैक्सिनेशन किया गया। शेष रहे छात्रों को चिन्हित कर वैक्सिनेशन केंद्र पर लाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिसोदिया ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया। आज सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपना कोविड टीकाकरण कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं