विधायक पन्नालाल शाक्य की गाड़ी रोक कांग्रेसियों ने बजाया घंटा
विधायक पन्नालाल शाक्य की गाड़ी रोक कांग्रेसियों ने बजाया घंटा
मंत्री विजयवर्गीय की बदजुबानी पर फूटा आक्रोश, प्रदर्शनकारियों को देख वाहन में बैठकर निकले विधायक
गुना। मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर जल त्रासदी मामले में एक पत्रकार के साथ की गई कथित अभद्र टिप्पणी अब प्रदेशभर में सियासी तूफान का रूप ले चुकी है। इसी क्रम में रविवार को गुना में राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया, जब बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय विधायक पन्नालाल शाक्य के निवास का घेराव करने पहुंच गए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मंत्री विजयवर्गीय की भाषा न केवल पत्रकारिता की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है। कांग्रेसियों ने मंत्री से सार्वजनिक माफी और उनके पद से इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब विधायक पन्नालाल शाक्य को कांग्रेसियों के पहुंचने की सूचना मिली। विधायक अपने वाहन से निकलने का प्रयास कर रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में घंटियां लेकर विरोध जताया, जिसकी गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा।
काफी देर तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद विधायक बिना प्रदर्शनकारियों से संवाद किए वाहन में बैठकर वहां से निकल गए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए किसी तरह हालात पर नियंत्रण पाया।
इस घटनाक्रम के बाद गुना की राजनीति में उबाल साफ देखा जा रहा है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तेज़ विरोध की संभावना जताई जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं