Breaking News

गुना डाक संभाग ने दी पेंशनर्स के लिए खुशखबरी ,गुना विधायक ने बनवाया अपना जीवन प्रमाण

गुना डाक संभाग ने दी पेंशनर्स  के लिए खुशखबरी ,गुना विधायक ने बनवाया अपना जीवन प्रमाण 

घर बैठे पोस्टमेन के माध्यम से बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 



गुना ! अब शासकीय पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी भी विभाग में भटकने की जरूरत नहीं है। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। उक्त जानकारी गुना डाक संभाग के अधीक्षक श्री ओपी चतुर्वेदी ने दी है।  यह पहल प्रधानमंत्री जी एवं संचारमंत्री श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया के डिजिटल इंडिया के विजन को सशक्त बनाते हुए सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुँचाने की दिशा में डाक विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मन की बात संबोधन  और संविधान दिवस संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला था कि कैसे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जैसी डिजिटल इंडिया पहलों ने देश भर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन प्रक्रिया को सरल बना दिया है। इसी कडी में आज गुना डाक संभाग की टीम ने गुना विधायक श्री पन्ना लाल जी शाक्य के घर जाकर उनका जीवन प्रमाण मात्र 10 मिनिट के अंदर बनाया। गुना डाक संभाग की टीम बीमार एवं वृद्ध व्यक्तियों के घर घर जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र बना रहे हैं।


 श्री चतुर्वेदी ने बताया कि डाक विभाग निरंतर सुधारों तथा नागरिक-केंद्रित नवाचारों के माध्यम से लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकारों के सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा गुना डाक संभाग द्वारा प्रदान की जा रही है। डोर स्टेप डीएलसी सेवा के माध्यम से अति वरिष्ठ और दिव्यांग पेंशनभोगियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डाक विभाग अब केवल डाक नहीं पहुँचाता, बल्कि नागरिकों को डिजिटल सेवाओं की सुविधा उनके द्वार तक उपलब्ध करा रहा है। पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के पोस्टमैन या निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और पीपीओ नंबर देना होगा। प्रमाण पत्र जनरेशन प्रक्रिया पूरी होने पर, पेंशनर को उनके मोबाइल नंबर पर एक पुष्टि मैसेज प्राप्त होगा और प्रमाण पत्र को https://jeevanpramaan-gov-in/ppouser/login  पर अगले दिन के बाद ऑनलाइन देखकर प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।   

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि  गुना डाक संभाग जिसमें गुना एवं अशोकनगर जिला शामिल है कि समस्त पेंशनर साथियों से अपना जीवन प्रमाण पत्र डाकघर के माध्यम से बनवाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं