Breaking News

मतदाता सूची पुननिरीक्षण अभियान में मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ता कर रहे बीएलओ का सहयोग

मतदाता सूची पुननिरीक्षण अभियान में मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ता कर रहे बीएलओ का सहयोग

मतदाता सूची विशेष गहन पुननिरीक्षण अभियान2025 अंतर्गत गुना नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष

मतदाताओं से आग्रह है गणना प्रपत्र में अपने परिवार की सही जानकारी भरकर शीघ्र अतिशीघ्र संबंधित बीएलओ को जमा कराएं – श्री सिकरवार (जिलाध्यक्ष भाजपा गुना)


गुना-भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी गुना नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे!भाजपा नगर मंडल मीडिया प्रभारी श्री मुकेश ओझा जी ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार द्वारा भाजपा नगर मंडल गुना के अटल शक्तिकेंद्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 के मतदान केंद्र क्रमांक 48 पर पहुंचकर बीएलओ श्री विवेक श्रीवास्तव जी के साथ मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए एवं बीएलओ से फार्म जमा एवं ऑनलाइन संबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही वार्डवासियों से आग्रह किया कि गणना पत्रक में अपने परिवार की सही जानकारी भर शीघ्र अतिशीघ्र संबंधित बीएलओ को जमा कराएं|


इस दौरान बूथ 48 पर जिन मतदाताओं ने गणना पत्रक पूर्ण कर जमा किए उनका माल्यार्पण कर  सम्मान किया|

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष एवं BLA –1 श्री शिवपाल परमार जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री मोहित नामदेव जी,नगर मंडल महामंत्री श्री हरीश उरैया जी, श्री नीरज जैन जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जोशी जी,पार्षद श्री विनोद लोधा जी,मीडिया प्रभारी श्री मुकेश ओझा जी,शक्तिकेंद्र संयोजक श्री जितेंद्र परिहार जी, श्री सोनू ओझा जी,श्री गोविंद ओझा जी बीएलओ श्री विवेक श्रीवास्तव जी, BLA–2 श्री मुकेश साहू जी मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद जोशी जी रमेश राठौड़ जी मनोज राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं