Breaking News

युवा आदर्श एकता मंच के भव्य आयोजन में आरोन बना राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियन 2025

युवा आदर्श एकता मंच के भव्य आयोजन में आरोन बना राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियन 2025


मंच के नेतृत्व में सफल हुआ प्रदेश स्तरीय रात्रिकालीन टूर्नामेंट, फाइनल में माधौगढ़ पर 12 अंकों की बड़ी जीत



आरोन। युवा आदर्श एकता मंच द्वारा समाजसेवी स्व. चौधरी गणेशराम रघुवंशी की पुण्य स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय रात्रिकालीन कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरोन और माधौगढ़ के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का संपूर्ण संचालन और आयोजन मंच की टीम द्वारा उत्कृष्ट रूप से किया गया। फाइनल में आरोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माधौगढ़ को 12 अंकों से पराजित कर राज्य स्तरीय कबड्डी 2025 का खिताब जीता।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक जयवर्धन सिंह रहे। विशेष अतिथियों में राजगढ़ प्रभारी मेहरबान सिंह धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिंटू लाल जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामलला यादव, तथा जनपद अध्यक्ष चंद्रमोहन मीना (राधौगढ़) शामिल रहे।


फाइनल से पूर्व अतिथियों ने स्व. चौधरी गणेशराम रघुवंशी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। टॉस संपन्न करवाने के पश्चात मैच की शुरुआत हुई जिसमें दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया।


विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा—

“युवा आदर्श एकता मंच सामाजिक व खेल गतिविधियों में प्रदेशभर में एक मजबूत पहचान बना चुका है। यह मंच लगातार युवाओं को अवसर और मंच प्रदान कर रहा है। मैं मंच अध्यक्ष शिवा यादव और पूरी टीम को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।”


विजेता टीम आरिफ ट्रेडर्स आरोन को ₹51,000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी, तथा उपविजेता टीम माधौगढ़ को ₹25000 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।


मंच अध्यक्ष शिवा यादव ने कहा कि युवा आदर्श एकता मंच आगे भी सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का कार्य इसी ऊर्जा के साथ करता रहेगा।


आयोजन को सफल बनाने में मंच टीम के—विकास रघुवंशी, रवि चौरसिया, सचिन जैन, कमल ग्वाल, मुनेश यादव, श्रीराम माली, दिशांत यादव, मोनू यादव, सोनू सिलावट, मनोज गोस्वामी, हरिओम नामदेव, दिलीप कुशवाह, पवन शर्मा

तथा अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं