प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
आरोन। युवा आदर्श एकता मंच, आरोन के तत्वावधान में पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी गणेशाराम सिंह रघुवंशी की स्मृति में आयोजित प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत दिवस हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वर्गीय गणेशाराम सिंह रघुवंशी को श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जर्नलिस्ट यूनियन मध्यप्रदेश आरोन अध्यक्ष पत्रकार राजीव जैन माइकल, वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान, समाजसेवी सोनू जैन, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विष्णु प्रसाद दुबे तथा समाजसेवी महेंद्र सिंह (विक्की) रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले में सेंट जॉर्ज स्कूल, आरोन एवं विद्यासागर स्कूल की टीमों ने टॉस जीतकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। कार्यक्रम में युवा आदर्श एकता मंच अध्यक्ष शिव यादव, सचिन जैन, मनोज गिरी, विष्णु प्रसाद शर्मा, जंप संगठन अध्यक्ष राजीव जैन माइकल, पत्रकार रुस्तम खान, सोनू जैन, लकी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं