विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा बहिनी ने किया शस्त्र पूजन एवं निकाली भव्य शोभायात्रा
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा बहिनी ने किया शस्त्र पूजन एवं निकाली भव्य शोभायात्रा
गुना । विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में आज मातृशक्ति दुर्गा बहिनी ने किया शस्त्र पूजन हीराबाग कैंट में लगी झांकी में दुर्गा वाहिनी ने शस्त्र पूजन कर अपना प्रदर्शन किया एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अस्त्र-शस्त्र चलकर बताया कि अपनी आत्म रक्षा कैसे करें। वही अर्चना सिकरवार प्रांत उपाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा वाहिनी का यह वार्षिक कार्यक्रम होता है । जो की नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर नवमी तक चलता है। माता के नो स्वरूप के बारे में बताया , हम राष्ट्र धर्म व शास्त्रों की रक्षा हेतु सदेव तत्पर है । वही आशा किरण कौर वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रतीक्षा सिंह सिसोदिया करणी सेना अध्यक्ष , मातृशक्ति जिला संयोजिका सपना शर्मा, दुर्गा बाहिनी जिला संयोजिका सीमा शर्मा जिला सहसंयोजी का भूमिका कुशवाह मंचा सीन रही एवं अपने विचार रखें साथ ही दुर्गा बाहिनी मातृशक्ति की सभी बहनों उपस्थित रही उपस्थित रही । वही दुर्गा वाहिनी की शोभायात्रा हीरा बाग से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा,तेलगानी चौराहा,जयस्तंभ चौराहा पर लगी मां काली की झांकी पर समापन । रास्ते बहनों ने अखाड़ा के कर्तव्य दिखाएं और धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्ष से स्वागत किया अंत में आभार भूमिका कुशवाहा जिला सह संयोजिका ने किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं