भक्तों ने दरबार दर्शन करने भक्तों की लगी भीड़
आरोन नगरी में मां के सजाए
भक्तों ने दरबार दर्शन करने भक्तों की लगी भीड़
आरोन-नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर नगर में जगह-जगह मां की सुंदर झांकियां लगाई गई हैं जो की नगर मेंआकर्षण का केंद्र बनी है नवीन बस स्टैंड में माता रानी का सुंदर दरबार सजाया गया तो वहीं दूसरी ओर गुलाबगंज चौराहे परमां वैष्णोदेवी का दरबार भक्तों द्वारा सजाया गया इसी क्रम में रिजोड़ा सड़क मार्ग माता रानी की सुंदर झांकी लगाई गई है वहीं दूसरी ओर गोंड मोहल्ले में भी मां का अद्भुत दरबार सजाया गया है इसी क्रम में पुराना बस स्टैंड चौराहे पर एवं इंदिरा पार्क पर माता रानी की सुंदर झांकियांआकर्षण का केंद्र बनी है इसी क्रम में विभिन्न गली मोहल्ला में माता रानी के भक्तों द्वारा मां के दरबार सजाए गए हैं
मां के भक्तों द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना एवं आरती कर धर्म लाभ अर्जित किया जा रहा है . देर रात तक मां के दरबार में भक्तों की भीड दर्शन करने के लिए उमड़ रही है आरोन नगरी में
नवरात्रि. महोत्सव की धूम आरोन
मा कात्यायनी युवा झांकी समिति गोंड मोहल्ला आरोन द्वारा मां वैष्णवी का सजाया अद्भुद दरबार मा के भक्तों की दर्शन के लिए भारी भीड़ आरोन
समिति के सदस्यों ने प्रति दिन मां के दरबार में आकर भक्तजनों से धर्म लाभ अर्जित करने की अपील
झांकी समिति अध्यक्ष नरेंद्र ओझा (मथुरा ) शिवकुमार रघुवंशी जसवंत गोस्वामी आकाश बैरागी मनोज झा सौरभ शिवहरे राहुल गुप्ता दीपक ओझा मोनू झा देवे श्रीवास्तव दीपक गुप्ता अंकित ओझा गोलू ओझा कुलदीप सेन सचिन श्रीवास्तव छोटू सेन गौरव श्रीवास्तव सहित गोंड मोहल्ला वासियों का महत्वपूर्ण योगदान है
कोई टिप्पणी नहीं