Breaking News

प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव जी के कार्य को आगे बढ़ायेगे भारत की संतान के मास्टर ट्रेनर

प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव जी के कार्य को आगे बढ़ायेगे भारत की संतान के मास्टर ट्रेनर


भारत की संतान,ध्वज शिष्टाचार,सर्वधर्म प्रार्थना, खेलों का देगे युवाओं को प्रशिक्षण।



गुना-प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव द्वारा संचालित राष्ट्रीय युवा योजना के द्वारा भारत की संतान मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम का आयोजन गांधी सेवा आश्रम जौरा में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना के समन्वयक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि भारत की संतान मास्टर ट्रेनर शिविर में गुना से सात सदस्यीय दल प्रियंका धाकड़, साजिया खान,नीलू गोस्वामी, मोनिका कुशवाह और प्रखर ब्रह्मभट्ट ने मध्यप्रदेश और जिले का नेतृत्व किया।राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रनसिंह परमार के नेतृत्व में भारत की संतान मास्टर ट्रेनर का द्वितीय चरण है जिसमें 11 राज्यों के 50 युवाओं ने सहभागिता की।भारत की संतान मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव जी 18 भाषाओं के गीत,खेल,सर्व धर्म प्रार्थना एवं ध्वज शिष्टाचार से युवाओं और समाज को जोड़ना है। साजिया खान द्वारा गार्ड ओफ ओनर दिया गया जिसके मुख्य अतिथि गांधी ग्लोबल संस्थान के महासचिव राममोहन राय पानीपत रहे। प्रियंका धाकड़ द्वारा सुबह वार्म अप एक्साइज और योग कराया गया।नीलू गोस्वामी, मोनिका कुशवाह,विजय नायक और प्रखर ब्रह्मभट्ट द्वारा मध्यप्रदेश का लोक नृत्य बधाई प्रस्तुत किया गया।

प्रशिक्षक के रूप में भार्गव कुमार कर्नाटक,मधुसुदन दास भाई उड़ीसा,

विनय गुप्ता छत्तीसगढ़,नीरज भाई बिहार, ने प्रशिक्षण दिया। सहयोगी के रूप में सुकुमारन केरल, जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट मध्यप्रदेश, श्रीमती नीलम हरियाणा, सुभाष मावी दिल्ली, रामसिंह रावत हिमाचल,शीतल जैन मध्यप्रदेश उपस्थित रहे। शीघ्र की राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना द्वारा कार्यक्रम की योजना बनाकर जिले में कार्य प्रारंभ किया जायेगा। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना के संरक्षण एल के शर्मा,डाॅ सतीश चतुर्वेदी, प्रताप नारायण मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं