शास्त्री पार्क से हनुमान चौराहा तक देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गुना में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
शास्त्री पार्क से हनुमान चौराहा तक देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर
गुना - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत बुधवार को गुना शहर में विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा शास्त्री पार्क से प्रारंभ होकर सुगन चौराहा, सदर बाजार, निचला बाजार, रपटा हाट रोड होते हुए हनुमान चौराहा पर संपन्न हुई। शहर की मुख्य सड़कों पर फैला तिरंगे का महासागर और देशभक्ति के गगनभेदी नारे, माहौल को पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर कर रहे थे।
जन सैलाब में बदली तिरंगा यात्रा
शाम 4 बजे जैसे ही यात्रा शास्त्री पार्क से निकली, तिरंगे की शान में शहर का हर कोना सज गया। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, व्यापारी, सामाजिक संगठन, उद्योग जगत से जुड़े लोग, खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शहरवासी इसमें शामिल हुए। लोग हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ यात्रा में चलते रहे।
स्वच्छता का संदेश भी हुआ प्रसारित
यात्रा के दौरान न केवल तिरंगे की महिमा का प्रदर्शन हुआ बल्कि स्वच्छता के महत्व को भी रैलियों और नारेबाजी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया। कई स्थानों पर यात्रा का पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय एकता का अद्भुत दृश्य
हनुमान चौराहा पर यात्रा के समापन के बाद कलेक्टर कन्याल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुना की यह तिरंगा यात्रा जिले की एकता, अनुशासन और देशभक्ति की मिसाल है। उन्होंने सभी नागरिकों से आगामी स्वतंत्रता दिवस पर भी इसी उत्साह के साथ सहभागिता करने और हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। तिरंगा यात्रा से पूर्व गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जिले के विभिन्न समाजों के प्रमुख जनों और संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक कर इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का आह्वान किया था । तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा , कलेक्टर किशोर कन्याल, अग्रवाल, नर्मदा शंकर भार्गव, रविंद्र रघुवंशी टिल्लू , हरी सिंह यादव , गोपीलाल जाटव , विकास जैन सहित विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधि जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, एसडीएम शिवानी पांडे समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं