Breaking News

250 कृष्ण भक्ति केंद्रों, सत्संग मंडलों में मनाया जाएगा पालना नंद महोत्सव

जन्माष्टमी पर होंगे दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित तैयारियां पूर्ण

श्रीकृष्ण पुष्टि भक्ति केंद्रों एवं मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा

नि:शुल्क गीता वितरण का 38वां दौर शुरू होगा

16 को जन्माष्टमी एवं 17 अगस्त को नंद महोत्सव

250 कृष्ण भक्ति केंद्रों, सत्संग मंडलों में मनाया जाएगा पालना नंद महोत्सव


गुना। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय  वैष्णव परिषद एवं विराट हिंदू उत्सव समिति के तहत अंचल में जगद्गुरु भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम एवं भव्यता से मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद मप्र के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि सभी कृष्ण भक्ति केंद्रों, वैष्णव मंदिरों एवं सत्संग मंडलों में जन्माष्टमी महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 16अगस्त को प्रात:कालीन बेला में भगवान कृष्ण एवं द्वारकाधीश का अभिषेक होगा। सभी भक्ति केंद्रों एवं मदिरोंं में विशेष मनोरथ, सत्संग, संकीर्तन एवं बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विराट हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक कैलाश मंथन के मुताबिक सनातन धर्म परंपरा में जन्माष्टमी त्यौहार का विशेष महत्व है। अंचल में सर्वाधिक भक्त भगवान कृष्ण के हैं। मध्यांचल गुना जिला अंचल के करीब ढाई सौ पुष्टि भक्ति केंद्रों सत्संग मंडलों में 17 अगस्त को विशेष रूप से पालना नंद महोत्सव मनाया जाएगा। हजारों भक्त भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर मथुरा ब्रजधाम पहुंचते हैं। गुना जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल में  स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय त्यौहार के साथ जन्माष्टमी पर अभूतपूर्व उत्सव मनाया जाएगा। वही सभी पुष्टि भक्ति केंद्रों पर 17 अगस्त को नंद महोत्सव के तहत ठाकुर जी  का पालना महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने की अपील विराट हिउस द्वारा की गई है। जन्माष्टमी पर गुना शहर के द्वारकाधीश, श्रीनाथ जी, गोपाल मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, हनुमान चौराहा मंदिर सहित अंचल के मंदिरों में रात्रि 12 बजे होने वाले अभिषेक एवं कृष्ण जन्मोत्सव के तहत महाआरती में बड़ी संख्या में  श्रद्धालुओं द्वारा भगवान कृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा।  सदर बाजार स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर पर जन्माष्टमी की व्यापक तैयारियां की गई हैं। विराट हिंदू उत्सव समिति के संस्थापक कैलाश मंथन में सभी सनातन धर्मावलंबियों से उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय देने का अनुरोध किया है।

नि:शुल्क गीता वितरण का 38 वां दौर होगा शुरू

चिंतन मंच के संयोजक कैलाश मंथन के मुताबिक जन्माष्टमी से जगद्गुरु भगवान कृष्ण की विचारों का प्रसार करने के लिए नि:शुल्क गीता वितरण का 38 वां दौर शुरू किया जाएगा। 37 हजार परिवारों तक नि:शुल्क गीता वितरण का लक्ष्य निर्धारण के तहत विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक हजारों श्रीमद् भगवद् गीता एवं कृष्णभक्ति साहित्य की हजारों प्रतियां नि:शुल्क वितरित की जा चुकी है। 

बलराम जयंती शोभायात्रा का किया स्वागत

विराट हिन्दू उत्सव समिति ने गुरुवार को बलराम जयंती पर शहर में निकलने वाले विशाल जयंती चल समारोह का  भव्य स्वागत  किया । समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने किरार-धाकड़ समाज के द्वारा निकल जा रही है धरणीधर शोभायात्रा का  भव्य स्वागत  किया।

कोई टिप्पणी नहीं