Breaking News

पार्थवेश्वर शिवलिंग सुन्दर प्रतिमा निर्माण में आकर्षण का केन्द्र बनी संध्या प्रजापति

पार्थवेश्वर शिवलिंग सुन्दर प्रतिमा निर्माण में आकर्षण का केन्द्र बनी संध्या प्रजापति



मुंगावली-देश प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में श्रावण माह के अन्तर्गत जहाँ जगह-जगह पार्थिव शिवलिंग बनाने की धार्मिक परम्परा है, बहीं जिला अशोक नगर की तहसील मुंगावली के श्री-श्री 1008 मंशापूरण हनुमान मन्दिर पर भी विगत 18 जुलाई से, मुगावली के विद्वान आचार्य पंडित अतुल-प्रदीप बापट एवं उनके सहयोगी पंडितों के संरक्षण में विधिवत अनन्त पार्थिवेश्वर शिव-लिंगों का निर्माण कार्य किया गया। इस पुनित कार्य में अनेकों महिला-पुरुष और किशोरी बालिकाओं द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।

सप्ताह भर से चल रहे इस पार्थिवेश्वर शिवलिंग निर्माण आयोजन में जहाँ अनेक महिला-पुरुषों तथा किशोरी बच्चियों आदि ने सम्मिलित रहकर भाग लिया, सभी ने बड़े ही श्रध्दा और भक्ति-भावना से प्रतिदिन लाखों की संख्या में क्रमशः सैंकड़ों हजारों छोटे-छोटे शिवलिंग निर्मित किये। सभी आकर्षक रहे। परन्तु इन सभी में यदि "कला-प्रेम" को लेकर विशाल और मनमोहिनी शिवलिंग प्रतिमा की बात करें, तो मुंगावली की ही एक श्रध्दालु किशोरी "संध्या प्रजापति" पिताश्री घनश्याम प्रजापति (जोकि वर्तमान में एम.ए. की अध्ययनरत छात्रा है) का अनुपम स्थान माना जायेगा। शहर में प्रत्येक वर्ष होने वाले ऐसे किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ भाग लेने वाली संध्या प्रजापति की कला-कौशलता को लेकर जितनी प्रसंशा की जाये कम होगी। अभी तक अनेक छोटी-बड़ी और आकर्षक प्रतिमायें बनाने में सक्रिय संध्या प्रजापति अपनी अपने प्रत्येक कार्य में बेहद लगनशील है।

विदित हो, मुंगावली शहर में चल रहे अनन्त पार्थिवेश्वर शिव-लिंगों के निर्माण कार्य आयोजन के अन्तिम दिन भी संध्या प्रजापति के द्वारा ही विशाल पार्थिवेश्वर शिव-लिंग सहित आकर्षक नन्दी प्रतिमा का निर्माण किया गया, जिसको प्रमुखता देकर सैंकड़ों महिला-पुरुषों और बच्चों के जन-समुदाय के साथ वाहन में सजाकर नगर भ्रमण करबाया गया। साथ ही आज इसी क्रम में पुलिस फोर्स सुरक्षा-व्यवस्था में शिवलिंग एव नन्दी की प्रतिमा को शहर भुजरिया तालाब में विसर्जित किया गया। संध्या प्रजापति जैसी कलाकार बच्चों पर जहाँ शहर भर के लिए गर्व है, वहाँ यह सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं